खीर भवानी मेले और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘एक बार…’
Omar Abdullah on Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला कहा है कि राज्य सरकार का पूरा ध्यान खीर भवानी मेला और अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और पर केंद्रित है. अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान कश्मीर में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है.
By Pritish Sahay | May 20, 2025 8:47 PM
Omar Abdullah on Amarnath Yatra: जल्द ही जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि आगामी खीर भवानी मेला और अमरनाथ यात्रा के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे. इससे पहले सीएम अब्दुल्ला गांदरबल गए, जहां उन्होंने विख्यात खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से भी बात की. सीएम अब्दुल्ला ने कहा “हमने अमरनाथ यात्रा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां तक सुरक्षा का सवाल है, सभी इंतजाम किए जाएंगे. हमारा प्रयास होगा कि पहले माता खीर भवानी मेला सफल हो और फिर अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों- सोनमर्ग और पहलगाम से सुरक्षित रूप से यात्रा संपन्न हो. हम चाहते हैं कि सभी श्रद्धालु सकुशल लौटें.”
सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा “जहां तक नागरिक व्यवस्था का सवाल है, हम पूरी तरह से तैयार हैं. जहां तक सुरक्षा का सवाल है, उचित कदम उठाए जाएंगे. हमारा मुख्य ध्यान 3 जून को माता खीर भवानी मेले के सफल आयोजन पर है. अमरनाथ जी यात्रा दो मार्गों- सोनमर्ग- बालटाल और पहलगाम से होगी और हम देखेंगे कि यह सुचारु रूप से चले और यात्री सुरक्षित वापस लौटें. पर्यटन प्रभावित हुआ है, लेकिन हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं. स्थिति सामान्य होने दें, उसके बाद हम पर्यटन के हितधारकों के साथ बैठेंगे और अपने पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार पर काम करेंगे. एक बार अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए, तो हम पर्यटन के पुनरुद्धार पर काम करना शुरू कर देंगे.”
#WATCH गांदरबल: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जहां तक नागरिक व्यवस्था का सवाल है, हम पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक सुरक्षा का सवाल है, उचित कदम उठाए जाएंगे। हमारा मुख्य ध्यान 3 जून को माता खीर भवानी मेले के सफल आयोजन पर है।… pic.twitter.com/PBxXh9Vv1k
जून के पहले सप्ताह में हो सकता है खीर भवानी मेले का आयोजन
खीर भवानी मेला कश्मीरी पंडितों के लिए एक अहम धार्मिक आयोजन है. इस साल जून के पहले सप्ताह में इस मेले के आयोजन की संभावना है. देश के सभी हिस्सों से कश्मीरी पंडित रागन्या देवी के मंदिर, जिन्हें खीर भवानी मंदिर भी कहा जाता है, में इकट्ठा होते हैं. वहीं, अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी. वहीं, पहलगाम हमले के पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र के पुनर्जीवन के लिए काम करने से पहले स्थिति के स्थिर होने का इंतजार करेगी.