Omar Abdullah : दिल्ली एयरपोर्ट पर फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा

Omar Abdullah : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का दिल्ली एयरपोर्ट पर गुस्सा भड़का. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा– यहां 1 बजे सुबह विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं. ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस वक्त निकल पाएंगे. जानें पूरा मामला क्या है?

By Amitabh Kumar | April 20, 2025 7:54 AM
an image

Omar Abdullah : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया. ऐसा इसलिए क्योंकि शनिवार रात को दिल्ली जाने वाली उनकी फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स रिएक्शन दिया. जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे अब्दुल्ला ने देर रात 1 बजे अपनी सेल्फी शेयर की. उन्होंने लिखा–”दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी फ्रेंच भाषा माफ कीजिए, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं). जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और मैं यहां 1 बजे सुबह विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे.”

श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित

कश्मीर घाटी में खराब मौसम के कारण शनिवार को हवाई यातायात पर असर पड़ा. श्रीनगर हवाई अड्डे पर छह उड़ानें रद्द कर दी गईं. अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता और दिल्ली से आने वाली इंडिगो की तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं. उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण इंडिगो ने श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ान भी रद्द कर दी. स्पाइसजेट ने शाम को जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दीं. कुछ अन्य उड़ानें भी देरी से उड़ रहीं हैं. 

यह भी पढ़ें : Bengal Violence: ‘ह‍िंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी’, जमाल सिद्दीकी बोले- 140 करोड़ भारतीय सनातनी हैं

जम्मू हवाई अड्डे पर कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां कई उड़ानों में देरी देखने को मिली जबकि कई विमान के रद्द होने के कारण सैकड़ों लोग फंसे रह गए.

कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बारिश

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक सुदूर गांव में भी खराब मौसम का असर दिखाई दिया. शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में आकाशीय बिजली कड़कने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version