मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक लॉकडाउन झेलने के बाद दुनिया अनलॉक हुई ही थी कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत फैला दी है. भारत समेत पूरी दुनिया इसके संक्रमण से बचने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोरोना का नया वैरिएंट हर जगह अपने पैर पसारने लगा है.
कर्नाटक, गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में क्रमश: 2, एक और एक मामले सामने आ चुके थे. लेकिन, रविवार को महाराष्ट्र में एक साथ 7 लोगों के कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या 8 हो गयी है.
महाराष्ट्र में एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 7 लोगों में ओमिक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद भारत में कोरोना के इस नये वैरिएंट (Omicron In India) से संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो गयी है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि प्रदेश में 7 लोगों में कोविड19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में नये वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या 8 हो गयी है.
Seven more people tested positive for the #Omicron variant of COVID19 in Maharashtra. Total 8 cases of Omicron variant reported in Maharashtra so far: State Public Health Dept
— ANI (@ANI) December 5, 2021
कर्नाटक में सबसे पहले दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले थे. इसके बाद केंद्र और राज्यों की सरकारों ने अपने यहां एयरपोर्ट्स पर निगरानी बढ़ा दी है. सभी यात्रियों की कोरोना जांच करायी जा रही है. जिस किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है, उन्हें कोरोना अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही उनके सैंपल की जीनोम टेस्टिंग करायी जा रही है.
Also Read: दिल्ली में मिला ‘ओमिक्रॉन’ का 5वां मरीज, तंजानिया से लौटा था भारत, दिख रहे ये लक्षण
तेलंगाना में 13 विमान यात्री मिले कोरोना से संक्रमित
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को विमान से आये 13 यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक डॉ श्रीनिवास राव ने बताया कि इन सभी के सैंपल लेकर उसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि की.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी