दिल्ली के कितने सीटों पर है सिख समुदाय का असर?

Delhi Election 2025: दिल्ली में सिख समुदाय का वोट निर्णायक भूमिका में है आइए जानते हैं कि किन किन सीटों पर इनका असर है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 29, 2024 5:58 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं. दिल्ली अलग-अलग समुदायों का वोट निर्णायक भूमिका में है. दिल्ली के कई सीटों पर सिख समुदाय काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां लगभग 12% वोट सिखों का है. जो लगभग 9 सीटों पर बड़ा असर रखते हैं. जिसमें राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, मोती नगर, राजेंद्र नगर और ग्रेटर कैलाश जैसी सीटों पर पंजाबियों का असर ज्यादा है. वर्तमान समय में 9 सीटों में से आठ पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. पहले भाजपा अकाली दल के साथ चुनाव लड़ती थी जिसके कारण उसको सिखों का अच्छा वोट मिलता था.

यह भी पढ़ें.. मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, जंगपुरा के लिए जारी किया शिक्षा घोषणा पत्र

विधानसभा चुनावों में रहा है सिखों का असर

दिल्ली में एक वक्त पर सिखों का वोट कांग्रेस को जाता था बाद में यह धीरे धीरे भाजपा की तरफ शिफ्ट होता चला गया . लोकसभा चुनाव के दौरान सिख समुदाय का वोट भाजपा को मिलता रहा है यही कारण है कि पंजाबी बहुल चाँदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा जीतते आई है. लेकिन विधानसभा में यह पैटर्न बिल्कुल बदल जाता है. विधानसभा में आम आदमी पार्टी को फायदा मिलता है और यही कारण है कि पंजाबी बहुल सीटों पर आप के ही विधायक चुनाव जीतते आएं हैं. हालांकि कुछ महीने पहले दिल्ली में बड़े सिख नेता अरविंदर सिंह लवली ने भाजपा का दामन थामा है. अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में सिखों का रुख क्या रहता है और वो चुनाव में किसके साथ जाते हैं.

यह भी पढ़ें.. मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, जंगपुरा के लिए जारी किया शिक्षा घोषणा पत्र

यह भी पढ़ें.. 1100 रुपये पर गरमाई दिल्ली की राजनीति, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया वोट खरीदने का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version