G20 summit 2023 : अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ऑनलाइन खाना मंगाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की है. दिल्ली पुलिस ने घोषणा की है कि इस सप्ताह के जी20 शिखर सम्मेलन के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन दिनों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी सहित अन्य कई सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा.
आठ से दस सितंबर तक बंद रहेंगी सेवाएं
दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी कि नई दिल्ली के सभी क्लाउड किचन, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, बाजार, खाद्य वितरण और वाणिज्यिक वितरण सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी. दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी भी दी गयी है कि कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के माध्यम से भी डिलीवरी किए जाने वाले ऑर्डर नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे. हालांकि, एसएस यादव ने यह बताया कि आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की डिलीवरी सहित कुछ अन्य जरूरी सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए की गयी व्यवस्था के तहत कुछ अन्य सेवाओं में भी छूट दी गयी है, जिसमें लैब रिपोर्ट और नमूना संग्रह को पूरे शहर में अनुमति दी जाएगी. जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से जुड़े वाहन जो हाउसकीपिंग, खानपान, कचरा निपटान आदि में शामिल हैं, उन्हें वेरिफिकेशन के बाद अनुमति दी जाएगी.
भारत मंडपम में होगाआयोजन
ज्ञात हो कि जी20 समिट नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान परिसर के नवनिर्मित भारत मंडपम अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हो रहे हैं. भारत G20 बैठक का पहला दक्षिण एशियाई मेजबान है. जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है. इसके सदस्य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है.
हर साल आयोजित किया जाता है जी20 सम्मेलन
जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हर साल होता है और हर साल सदस्य देशों में से कोई एक इस बैठक की अध्यक्षता करता है. पिछले साल ये बैठक इंडोनेशिया में हुई थी. उसके बाद इंडोनेशिया ने सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को सौंपी. इस साल भारत इस समूह की मेजबानी कर रहा है. इसके बाद वो ब्राजील को ये जिम्मा सौंपेगा और अगले साल ये बैठक ब्राजील में आयोजित होगी. जी-20 का मूल उद्देश्य सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग और वित्तीय स्थिरता कायम करना है. इसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य एवं कृषि को भी इसके तहत शामिल किया गया है.
Also Read: G-20 के लिए सजी दिल्ली, रंगीन रौशनी से नहाया समारोह स्थल, विदेशी मेहमानों के स्वागत की जोरदार तैयारी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी