Operation Dost: भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद से लिए आगे आया भारत, 6 टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी

भारत विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर पहले ही तुर्किये को राहत सामग्री भेज चुका है। मंगलवार को चार सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों के जरिये राहत सामग्री के तहत एक ‘चलित अस्पताल’ और तलाश एवं बचाव कार्य विशेषज्ञ दल को भेजा गया था.

By ArbindKumar Mishra | February 9, 2023 6:40 AM
feature

भूकंप से प्रभावित सीरिया और तुर्की को भारत लगातार मदद पहुंचा रहा है. सेना के अधिकारी ने बताया, अब तक भारत ने सीरिया को छह टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी जिसमें आवश्यक दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं. राहत सामग्री की खेप मंगलवार रात को सैन्य परिवहन हवाई जहाज सी-130जे के जरिये भेजी गयी थी और आज सुबह भारत के प्रभारी अधिकारी या चार्ज द अफेयर्स एस के यादव ने इसे सीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया.

तुर्की को भी मदद पहुंचा चुका है भारत

भारत विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर पहले ही तुर्किये को राहत सामग्री भेज चुका है। मंगलवार को चार सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों के जरिये राहत सामग्री के तहत एक ‘चलित अस्पताल’ और तलाश एवं बचाव कार्य विशेषज्ञ दल को भेजा गया था.

IAF के छह विमानों ने तुर्की और सीरिया को मदद पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम किया

भारतीय वायु सेना ने बताया, Operation Dost के तहत IAF तुर्की और सीरिया में राहत सामग्री, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरण और कर्मियों का परिवहन कर रहा है. अब तक, छह विमानों ने चौबीसों घंटे इन जीवन रक्षक मिशनों को अंजाम दिया.

Also Read: भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की तरफ केरल ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कार्यों के लिए देगा 10 करोड़ रुपये

भूकंप से हुई तबाही को लेकर राजदूत बासम अल खातिब से संवदेना व्यक्त की

वहीं, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक दिन पहले ही सीरियाई दूतावास का दौरा किया और भूकंप से हुई तबाही को लेकर राजदूत बासम अल खातिब से संवदेना व्यक्त की थी. उत्तर पश्चिम सीरिया में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के कारण जानमाल की भारी तबाही हुई है.

भूकंप प्रभावित देशों की मदद को लेकर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान के मद्देनजर वायु सेना के विशेष विमान से छह टन राहत सामग्री सीरिया भेजी गई है. इसमें कहा गया है कि यादव ने राहत सामग्री को दमिश्क हवाई अड्डे पर स्थानीय प्रशासन एवं पर्यावरण उप मंत्री मोउताज दुआजी को सौंपा. बयान के अनुसार, इस राहत सामग्री में जरूरी दवाएं, चिकित्सा उपकरण, ईसीजी मशीन, अन्य चिकित्या सामग्री आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version