Operation Mahadev: भारतीय सेना ने लिया बदला, पहलगाम हमले में शामिल 2 आतंकवादी ढेर

Operation Mahadev: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. 26 मासूमों की निर्मम हत्या करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया. सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए दो आतंकवादी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे.

By ArbindKumar Mishra | July 28, 2025 4:36 PM
an image

Operation Mahadev: श्रीनगर में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पहलगाम हमले में शामिल दो आतंकवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हुए, जिनकी पहचान सुलेमान, यासिर और अली के रूप में की गई है. सुलेमान और यासिर पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल थे.

चारों तरफ से घेरकर आतंकवादियों को मार गिराया गया

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. इलाके में अतिरिक्त बलों को लगाया गया और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान तेज की गई. सेना के जवानों ने चारों तरफ से आतंकवादियों को घेर लिया और तीन को मार गिराया. ऑपरेशन अब भी जारी है.

तीन महीने के अंदर सेना ने लिया बदला

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में घुमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई. जिसमें 26 मासूमों की मौत हो गई. उसे हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को अपनी सीमा में रहते हुए तबाह कर दिया. भारत के हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और फिर भारत पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया. जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान तब हुआ सीजफायर, रक्षा मंत्री ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ’22 मिनट में गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, 100 से अधिक आतंकवादी ढेर’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

ये भी पढ़ें: Operation Mahadev : पहलगाम आतंकी हमले के दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया!

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस के पहले बयानबाजी तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version