देश के छह राज्यों में मॉक ड्रिल का आयोजन, भारत में बजा सायरन तो कांप गया पाकिस्तान

Operation Shield: ऑपरेशन शील्ड के तहत भारत के छह राज्यों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान आम लोगों को जागरूक किया गया. कुछ जगहों पर मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट भी किया गया.

By Pritish Sahay | May 31, 2025 7:49 PM
an image

Operation Shield: पाकिस्तान की सीमा से सटे भारत के राज्यों में मॉक ड्रिल किया गया. दुश्मन देश के हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ को शामिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बचते हुए खुद को कैसे सेफ रखना है इसकी तैयारी की गई. पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट भी किया जा रहा है.

बचाव के लिए रिहर्सल

ऑपरेशन शील्ड के तहत पहले यह ड्रिल गुरुवार को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के कारण इसे दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. केंद्र सरकार ने इसके बाद शनिवार (31 मई) को नई तारीख पर मॉक ड्रिल किया. पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद पहली बार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

अमृतसर में बताया गया बचाव का तरीका

पंजाब के अमृतसर में शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान आम लोगों को धमाकों के दौरान कैसे सेफ साइड की तरफ जाना है इसकी जानकारी दी गई. घायलों को कैसे प्रारंभिक इलाज देना है इसके भी बारे में बताया गया. मॉक ड्रिल के दौरान वायुसेना, चिकित्सा, स्थानीय निकाय, गृह रक्षा, ऊर्जा, पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन की भूमिका के बारे में भी बताया गया.

मॉक का मकसद नागरिकों को जागरूक करना- डीआईजी- बीएसएफ

राजस्थान के जैसलमेर में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा देशभर के सीमावर्ती राज्यों में जो मॉक ड्रिल हो रही है, उसका उद्देश्य हमारे नागरिकों को जागरूक करना है कि अगर कभी ऐसी स्थिति बनती है तो किस प्रकार से रेस्क्यू करना है, हमारी सिविल डिफेंस की कहां जरूरत है. उन्होंने कहा कि सिविल प्रशासन की क्या भूमिका है. इसका मिलाजुला रूप है मॉक ड्रिल. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​सीमाओं की बात है तो हम सीमाओं पर तैनात हैं. जहां भी सिविल डिफेंस की जरूरत होगी उसके लिए भी हम तैयार हैं.

श्रीनगर में मॉक ड्रिल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डीसी ऑफिस में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं जम्मू-कश्मीर के अखनूर के एसडीएम मुख्तार अहमद ने बताया कि हमने हाल ही में यहां सीमा पर गोलाबारी देखी है.ऐसे में हम इसके बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं. अगर ऐसी कोई घटना होती है तो लोगों को तैयार रहना चाहिए, हम इसकी जानकारी दे रहे हैं. वहीं भारत में मॉक ड्रिल को लेकर पाकिस्तान का बुरा हाल है. पूरे पाकिस्तान में तनाव है.

अजमेर में मॉक ड्रिल

राजस्थान के अजमेर में ऑपरेशन शिल्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान सायरन बजने लगे. जिसके बाद एयर स्ट्राइक की सूचना दी गई. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को एक चिकित्सा केंद्र पर भर्ती कराने का अभ्यास किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version