राजस्थान-गुजरात और हरियाणा में मॉक ड्रिल स्थगित, ऑपरेशन शील्ड के लिए तय होगी नई तारीख

Operation Shield: गुरुवार (29 मई) को पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में केंद्र सरकार मॉक ड्रिल का आयोजन करने वाली थी. चार राज्यों में मॉक ड्रिल होना था, लेकिन अब गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ में इसे प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर टाल दिया गया है.

By Pritish Sahay | May 28, 2025 10:54 PM
an image

Operation Shield: केंद्र सरकार ने गुरुवार को कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान से सटे इलाकों में मॉक ड्रिल का प्लान बनाया था. इस बीच बुधवार देर शाम मॉक ड्रिल को गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ में प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर टाल दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड जिसे 29 मई 2025 को पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में आयोजित किया जाना था, प्रशासनिक कारणों से गुजरात और राजस्थान में स्थगित कर दिया गया. चंडीगढ़ ने भी अभ्यास स्थगित कर दिया है. हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों से कल शाम 5 बजे अभ्यास की योजना बनाने और उसे आयोजित करने का अनुरोध किया है.’

गुजरात में फिलहाल टला ऑपरेशन शील्ड

गुजरात में कल (29 मई) को होने वाले ऑपरेशन शील्ड को फिलहाल टाल दिया गया है. सूचना विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड, जिसे 29 मई 2025 को आयोजित किया जाना था इसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अब इस अभ्यास के लिए अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

राजस्थान में भी गुरुवार को नहीं होगी मॉक ड्रिल

गुजरात के साथ-साथ राजस्थान में भी प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए फिलहाल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को टाल दिया गया है. राजस्थान सरकार के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान में भी इस अभ्यास के लिए बाद में अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा.

चंडीगढ़ में टला ऑपरेशन शील्ड

केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी ऑपरेशन शील्ड का आयोजन कल यानी गुरुवार (29 मई) को नहीं होगा. हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों से कल शाम 5 बजे अभ्यास की योजना बनाने और उसे आयोजित करने का अनुरोध किया है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version