पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31 मई को होगी मॉक ड्रिल, ऑपरेशन शील्ड के तहत प्रेक्टिस

Operation Shield: पाकिस्तान की सीमा से लगे भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 31 मई को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. पहले इसे 29 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा था.

By Pritish Sahay | May 29, 2025 11:03 PM

Operation Shield: पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब 31 मई को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल होगी. पहले इसे मॉक ड्रिल के लिए 29 मई की तारीख तय थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा. अब मॉक ड्रिल 31 मई को आयोजित होगी. मॉक ड्रिल के तहत पाकिस्तान की सीमा से सटे चार राज्यों में भारतीय सेना मॉक ड्रिल करेगी. मॉक ड्रिल का मकसद दुश्मनों के हमले से नागरिकों को बचाव का गुर सिखाना है, ताकी अगर भविष्य में कभी दुश्मन हमला करे तो आम नागरिक अपना बचाव कर सकें.

29 मई को होना था मॉक ड्रिल

इससे पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान से सटे इलाकों में मॉक ड्रिल का प्लान बनाया था. लेकिन बुधवार देर शाम मॉक ड्रिल को गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ में प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर टाल दिया गया था. बताया गया कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड जिसे 29 मई 2025 को पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में आयोजित किया जाना था, प्रशासनिक कारणों से गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ में इसे स्थगित कर दिया गया. हरियाणा सरकार ने बताया कि गुरुवार को होने वाला नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद स्थगित कर दिया गया है.

पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में होगी मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार की ओर से आयोजित यह मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात सहित पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले सभी पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी. इसका मकसद है कि भविष्य में पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमलों को लेकर नागरिक सतर्क रहें. भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 3300 किमी लंबा बॉर्डर है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात राज्य की सीमाएं पाकिस्तान से लगती है. ऐसे में पाकिस्तान के हमले की सूरत में सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं राज्यों में होगा.

Also Read: भूकंप के झटके से हिला पाकिस्तान, 4.4 तीव्रता का जलजला, मुल्तान के पास था केंद्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version