Operation Sindoor: लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी ढेर, शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Operation Sindoor: आतंकवादियों के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | May 13, 2025 2:20 PM
an image

Operation Sindoor: शोपिंया मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए.

दो आतंकवादियों को हुई पहचान

शोपियां में मारे गए लश्कर के 3 आतंकवादियों में दो की पहचान कर ली गई है. जबकि एक की पहचान की पुष्टि होना अभी बाकी है.

शाहिद कुट्टे – पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे निवासी चोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां. 08 मार्च, 2023 में लश्कर, कैट-ए में शामिल हुआ. वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे. वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था. उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कार्मिक की हत्या में शामिल होने का संदेह है.

अदनान शफी डार – दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है. 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर, कैट-सी में शामिल हुआ. वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था.

जारी है ऑपरेशन सिंदूर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भी भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में बताया था कि आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि सीमा पार एक भी आतंकवादी हमले होते हैं, तो उसे युद्ध माना जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version