Wing Cdr Vyomika Singh: ऑपरेशन सिंदूर से छा गईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, बताया PoK में कहां कितनी हुई तबाही

Wing Cdr Vyomika Singh: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर घूसकर एयर स्ट्राइक किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल हुईं.

By Ravi Mallick | May 7, 2025 11:48 AM
an image

Wing Cdr Vyomika Singh: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर घूसकर एयर स्ट्राइक किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल हुईं. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की है.

Operation Sindoor Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के खिलाफ एक्शन में है. पहले झेलम और चिनाब जैसी नदियों का पानी रोका गया.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor LIVE: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, अब ये बड़ी अपडेट

Wing Cdr Vyomika Singh: कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह?

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं. उन्होंने 18 दिसंबर 2004 को 21 SSC (W) FP कोर्स के तहत कमीशन प्राप्त किया था.

उनका करियर हेलिकॉप्टर संचालन में केंद्रित रहा है, और उन्होंने विभिन्न प्रकार के इलाकों में 2500 से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए हैं. 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान, विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मीडिया को संबोधित करने के लिए नामित किया गया था.

व्योमिका सिंह की यह भूमिका न केवल उनके सैन्य कौशल को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है. वे भारतीय वायुसेना में एक प्रेरणादायक महिला अधिकारी के रूप में स्थापित हो चुकी हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद के हालात के बारे में विस्तार से बताया है.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पहले उड़ा आतंकी कैंप फिर मस्जिद में तबाही, आगे-पीछे…ऊपर-नीचे हर तरफ से घिरा PoK

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version