Operation Sindoor: पांच पाकिस्तानी चौकियां तबाह, घायलों को टांगकर ले गई पाक सेना

Operation Sindoor : बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया. यही नहीं आतंकवादियों का एक लॉन्च पैड नष्ट किया गया. इसकी जानकारी खुद बीएसएफ की ओर से दी गई है.

By Amitabh Kumar | May 22, 2025 8:50 AM
an image

Operation Sindoor : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू सीमा पर एक सफल अभियान चलाया और पाकिस्तान की पांच चौकियों और आतंकवादियों के एक लॉन्चपैड को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई की जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने दी. बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिसमें उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया. मस्तपुर इलाके में स्थित उनका एक लॉन्चपैड पूरी तरह तबाह कर दिया गया. इसके साथ ही पांच चौकियों और कई बंकरों को भी नष्ट किया गया. यह कार्रवाई पाकिस्तान की उकसावे वाली गतिविधियों के जवाब में की गई.

पाकिस्तान ने भारी गोलेबारी की

चंद्रेश सोना ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही पाकिस्तान लगातार नागरिक इलाकों और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘10 मई को पाकिस्तान ने हमारी चौकियों, तैनाती स्थल और गांवों को निशाना बनाया. उन्होंने 61 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए भारी गोलेबारी की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तानी सेना का सामना कर रहे थे जो पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर लड़ रही थी.  हमने पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स दोनों को ही भयंकर नुकसान पहुंचाया.’’

चौकियों से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस देखी गईं

सोना ने कहा कि गोलीबारी बंद होने के बाद भी कई घंटों तक चौकियों से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस देखी गईं. अधिकारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान महिला जवानों की भूमिका की प्रशंसा की और कहा, ‘‘हर बीएसएफ बटालियन में महिला कांस्टेबल शामिल हैं. उन्होंने घर जाने या बटालियन मुख्यालय लौटने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी और पाकिस्तान को जवाब देंगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला कांस्टेबल ने अपने बच्चे को अपने परिवार को सौंप दिया. उसने अग्रिम मोर्चे पर कमान संभाली.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version