Operation Sindoor: फाइटर जेट खोने के दावे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश को किया गुमराह

Operation Sindoor: कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने फिर से सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में फाइटर जेट के नुकसान की बात देश से छुपाई. इस बार कांग्रेस ने इंडोनेशिया में भारत के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की कथित टिप्पणी का हवाला दिया है. जिसमें कथित रूप से दावा किया गया है कि कि भारतीय वायु सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने लड़ाकू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि रक्षा अताशे को लेकर चल रही खबर को भारतीय दूतावास ने गलत बताया है.

By ArbindKumar Mishra | June 29, 2025 8:40 PM
an image

Operation Sindoor: कांग्रेस ने सरकार पर इस मामले में देश को ‘‘गुमराह’’ करने का आरोप लगाया. पार्टी ने यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से क्यों इनकार कर रहे हैं और संसद के विशेष सत्र की मांग क्यों खारिज कर दी गई? कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें कैप्टन शिवकुमार (भारतीय नौसेना) के हाल ही में इंडोनेशिया में दिए गए एक संबोधन का हवाला दिया गया है.

भारतीय दूतावास ने रक्षा अताशे के बयान पर मीडिया रिपोर्ट को बताया गलत

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “हमने इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे द्वारा एक सेमिनार में दिए गए प्रेजेंटेशन के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं. उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से हटकर उद्धृत किया गया है, और मीडिया रिपोर्ट वक्ता द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन के उद्देश्य और उद्देश्य को गलत तरीके से प्रस्तुत करती हैं. प्रेजेंटेशन में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना था, और भारतीय प्रतिक्रिया गैर-उग्रवादी थी.”

Operation Sindoor: कांग्रेस ने सरकार से पूछे क्या सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) सिंगापुर में महत्वपूर्ण खुलासे करते हैं. फिर एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी इंडोनेशिया में ऐसे ही दावे करते हैं.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने और विपक्ष को विश्वास में लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं? संसद के विशेष सत्र की मांग को क्यों खारिज कर दिया गया?’’

मोदी सरकार ने शुरू से ही देश को गुमराह किया : पवन खेड़ा

इसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने शुरू से ही देश को गुमराह किया है. सरकार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विमानों के नुकसान का खुलासा करने में विफल रही है.’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वायु अभियान के महानिदेशक (एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती) ने प्रेसवार्ता के दौरान 6-7 मई को हवाई युद्ध में हुए नुकसान का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया था, जब उन्होंने कहा था – ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का एक हिस्सा है’.’’ खेड़ा ने कहा, ‘‘इसके बाद, सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने हवाई क्षेत्र में हुए हमारे नुकसान की पहली आधिकारिक स्वीकारोक्ति की.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘और अब, कैप्टन शिव कुमार द्वारा किए गए एक और चौंकाने वाले खुलासे से यह बात सामने आई है कि भारतीय वायुसेना को सात मई, 2025 की रात को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के दौरान अपने लड़ाकू विमान पाकिस्तान के हाथों खोने पड़े.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version