Operation Sindoor : हमारे जेट गिरे, CDS के बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

Operation Sindoor: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल चौहान के अनुसार, 7, 8 और 10 मई को भारतीय वायुसेना ने कई उड़ानें भरकर पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य ठिकानों पर हमले किए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जेट गिरे, लेकिन गलती सुधार पाकिस्तान के भीतर तक वार किया गया.

By Amitabh Kumar | June 1, 2025 7:03 AM
an image

Operation Sindoor: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले दिन भारतीय वायुसेना को कुछ रणनीतिक चूक के कारण नुकसान हुआ, लेकिन बाद में सुधार कर वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर गहराई तक सटीक हमले किए. उनके बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. पार्टी ने कहा कि सीडीएस के “खुलासे” के बाद सच्चाई देश को सरकार बताए और तत्काल विशेष सत्र बुलाए.

सीडीएस के बयान पर क्या बोली कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) अनिल चौहान के एक बयान का हवाला देते हुए सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि कई अहम सवालों का जवाब देने के लिए सरकार को तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.  सरकार को इस बारे में सच बताना चाहिए कि क्या नुकसान हुआ? मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि कारगिल समीक्षा समिति की तर्ज पर एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा देश की मौजूदा रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा कराई जानी चाहिए.

जनरल अनिल चौहान ने क्या कहा?

जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में विमान के नुकसान की बात स्वीकार की है, लेकिन छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के इस्लामाबाद के दावे को ‘‘बिल्कुल गलत’’ बताया. ‘ब्लूमबर्ग टीवी’ के साथ एक इंटरव्यू में चौहान ने कहा कि यह पता लगाना अधिक महत्वपूर्ण है कि विमान का नुकसान क्यों हुआ, ताकि भारतीय सेना रणनीति में सुधार कर सके और फिर से जवाबी हमला कर सके.

मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा–सिंगापुर में एक इंटरव्यू में सीडीएस द्वारा की गई टिप्पणियों के मद्देनजर, कुछ बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिन्हें पूछे जाने की आवश्यकता है. ये तभी पूछे जा सकते हैं जब संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए.” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है.

खरगे ने कहा, “हमारी वायुसेना के पायलट दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे. हमें कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे पायलट सुरक्षित हैं…हम उनके दृढ़ साहस और बहादुरी को सलाम करते हैं। हालांकि, एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा समय की मांग है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version