Operation Sindoor Explained: भारत ने पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत का बदला कब, कहां और कैसे लिया, जानिए हर वो बात जो जानना चाहते हैं आप

Operation Sindoor Explained: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लिया. जानें कैसे की गई PoK और पाकिस्तान में सटीक एयर स्ट्राइक.

By Rajeev Kumar | May 7, 2025 9:02 AM
feature

Operation Sindoor Explained: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत कड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं. यह ऑपरेशन भारत की ओर से सीधा और माकूल जवाब माना जा रहा है.

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों में कई पर्यटक और नवविवाहित जोड़े शामिल थे. नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसने देशभर में आक्रोश और शोक की लहर पैदा कर दी थी.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर का नाम राष्ट्रीय शोक और प्रतिशोध का प्रतीक है. यह नाम उन जोड़ों की याद में चुना गया जो विगत 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में हमले में मारे गए. भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के जरिए यह संदेश दिया है कि आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

कहां और कैसे हुए हमले?

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर यह संयुक्त ऑपरेशन अंजाम दिया. कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें 4 पाकिस्तान में और 5 पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में स्थित थे.

जिन जगहों पर हमले किये गए, उनमें बहावलपुर, मुरिदके और सियालकोट जैसे शहर शामिल हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सभी हमले भारतीय हवाई क्षेत्र से ही किये गए और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे भारत की संयमित रणनीति का संकेत मिलता है.

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया क्या है?

हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपने वायुसेना विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है और चेतावनी दी है कि “वह अपनी मर्जी से, समय और स्थान तय कर जवाब देगा.”

जमीनी हालात और एयर ट्रैफिक पर असर क्या है?

इस सैन्य कार्रवाई के चलते उत्तर भारत में हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है. श्रीनगर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, धर्मशाला, चंडीगढ़ और बीकानेर से उड़ानों को स्थगित कर दिया है.

कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के चलते अपनी फ्लाइट्स अस्थायी रूप से रद्द कर दी हैं.

जमीनी स्तर पर सैन्य गतिविधियां तेज

राजस्थान में नो-टैम (NOTAM) जारी किया गया है, जहां विशेष सैन्य अभ्यास किये जा रहे हैं.

जोधपुर स्थित 12 कॉर्प्स द्वारा युद्धक टैंकों के साथ युद्धाभ्यास जारी है.

वज्र कॉर्प्स (जलंधर) वायुसेना के साथ विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन कर रही है.

वायुसेना का “Exercise Akraman” राफेल लड़ाकू विमानों के साथ मध्य भारत में जारी है.

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण शुरू किये हैं.

अमेरिका ने क्या अपील की है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है और दोनों देशों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह टकराव जल्द समाप्त होगा.

भारत का स्पष्ट संदेश

भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंक के खिलाफ उसकी नीति सख्त और निर्णायक है. ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक सैन्य कार्रवाई है, बल्कि यह एक भावनात्मक और रणनीतिक संदेश भी है कि भारत अपने नागरिकों की जान की कीमत जानता है और उसका बदला लेना भी.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान जख्मी, एलओसी पर भी भीषण गोलीबारी

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 1971 के बाद फिर गूंजे धमाके, भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे, खत्म किया आतंकी ठिकाने

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: शहीदों की विधवाओं के आंसू का बदला, सेना ने क्यों रखा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम?

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान जख्मी, एलओसी पर भी भीषण गोलीबारी

यह भी पढ़ें: India Airstrikes on terrorist camps in Pakistan: भारत ने POK में की एयर स्ट्राइक, आतंक के 9 अड्डों पर बरसाया बम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version