Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत पर पलटवार की धमकी दी

Operation Sindoor: भारत ने बुधवार की देर रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया. ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था. इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस दौरान पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. इधर भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बिलबिला उठा है और पलटवार की गीदड़भभकी दे रहा है.

By ArbindKumar Mishra | May 7, 2025 3:15 AM
an image

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला भारत ने एयरस्ट्राइक करके ले लिया है. एयर फोर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान ने गीदड़भभकी दी है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, “अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए. हमारे सभी वायुसेना के जेट विमान हवा में हैं. यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था. उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई थी. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, पाकिस्तान इसका जवाब देगा.”

विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल

रॉयटर्स के अनुसार कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधी रात बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास पहाड़ों के करीब पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में कई जोरदार विस्फोट सुने गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल हो गयी.

पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय किया गया

रक्षा अधिकारी ने कहा, “किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.” इससे पहले भारतीय सेना ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.”

पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर कदम उठाये गये : रक्षा मंत्रालय

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि कुल नौ स्थलों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाये गये हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गयी थी. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version