Video: भारतीय सेना ने कुछ इस तरह ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम, आर्मी ने वीडियो जारी कर दिया सबूत
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया. भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. जिसे सिंदूर का नाम दिया गया था. भारत ने 6 जगहों में कुल 9 ठिकानों पर हमला किया. सेना ने जहां-जहां हमला किया है, उसका वीडियो जारी कर सबूत दे दिया है.
By ArbindKumar Mishra | May 7, 2025 4:00 PM
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. जिसमें पाकिस्तान और POK के अंदर आतंकवादी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया. हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारतीय हमले का वीडियो जारी किया है. जिसमें बताया गया कि किन-किन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट किया गया.
#OperationSindoor | Indian Army releases videos of Indian strikes on Pakistani terror camps. Nine terrorist camps were targeted and successfully destroyed.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जिसमें 4 पाकिस्तान और 5 POK में थे. सेना ने जहां-जहां हमला किया उसमें सवाई नाला कैंप, बिलाल कैंप, कोटली गुलपुर, मुरीदके, बहावलपुर, बरनाला कैंप, सरजल कैंप, महमूना जोया कैंप और मुरीदके शामिल हैं. हमले में ‘स्टैंड-ऑफ’ हथियारों, ड्रोन और गोला-बारूद के साथ-साथ अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया.
#OperationSindoor | Indian Army releases videos of Indian strikes on Pakistani terror camps. Nine terrorist camps were targeted and successfully destroyed.