Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?
Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई के बाद अमेरिका की ओर से भी बयान जारी हुए हैं. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा कहा कि भारत की कार्रवाई नपी-तुली है. भारत की यह कार्रवाई जिम्मेदाराना और गैर-बढ़ावा देने वाली प्रकृति की थी. भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया.
By Shubham | May 7, 2025 6:39 PM
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के बहावलपुर के अलावा अन्य कई स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की है. यह ऑपरेशन भारतीय वायुसेना द्वारा बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. इस हमले में जैश का मुख्य ट्रेनिंग सेंटर पूरी तरह तबाह कर दिया गया, जिसे खुद आतंकी मसूद अजहर ने तैयार किया था. भारत की पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई के बाद अमेरिका की ओर से बयान सामने आए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
भारत की कार्रवाई नपी-तुली… (Operation Sindoor)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की कार्रवाई के बाद अमेरिका ने दोनों देशों से शांति से मामले को हल करने के लिए कहा है. वहीं अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा कहा कि भारत की कार्रवाई नपी-तुली है. भारत की यह कार्रवाई जिम्मेदाराना और गैर-बढ़ावा देने वाली प्रकृति की थी. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकना था. पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर हमलों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा’.
ऑपरेशन का मकसद आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना और भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क को कमजोर करना था.पाकिस्तान ने भी पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके अंदर घुसकर हमला किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर भारतीय हमले को “युद्ध जैसा कदम” बताया. शहबाज शरीफ ने लिखा, ‘चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है.