खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में मसूद अजहर के परिवार वालों के मारे जाने की भी आशंका है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. उसके बहावलपुर की एक मस्जिद में छिपे होने की सूचना थी. बताया जा रहा है कि मसूद अजहर जिस मस्जिद में छिपता था. वहीं पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और ISI के एजेंट उससे मुलाकात किया करते थे.
यह भी पढ़ें- Pakistan School Closed: पाकिस्तान ने बंद किए स्कूल-कॉलेज, भारत की एयर सर्जिकल स्ट्राइक से मचा हड़कंप
2001 के संसद हमले का मास्टरमाइंड अजहर (Operation Sindoor)
भारतीय वायुसेना ने पंजाब प्रांत के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है. सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के ठिकाना तबाह कर दिया गाय. मसूद 2001 के संसद हमले और कई अन्य बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर? (Operation Sindoor)
ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकना था. इसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया. यह ऑपरेशन न सिर्फ आतंकियों के खात्मे वाला है बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत अपनी सुरक्षा और अखंडता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: जिंदा है या मारा गया भारत का दुश्मन मसूद अजहर? जैश के ठिकानों पर सेना का करारा हमला