CCS की बैठक में लिया जा सकता है बड़ा फैसला
सूत्रों के अनुसार CCS बैठक में हाल ही में सम्पन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम आतंकी हमले की जांच, और सीजफायर के बाद की सुरक्षा स्थिति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल शामिल होंगे. इसके अलावा रक्षा, गृह और विदेश मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट्स भी बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे.
पहलगाम हमले के बाद तीसरी CCS बैठक
बता दें कि 23 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह CCS की तीसरी बैठक होगी. पहली बैठक में हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया था, जबकि 30 अप्रैल को दूसरी बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सेना को आतंकियों के खिलाफ खुली छूट दी गई थी. इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति तय होगी
आज की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति पर चर्चा हो सकती है, जिसमें यह तय किया जा सकता है कि भविष्य में पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का भारत किस प्रकार जवाब देगा. इसके अलावा, सीजफायर के बावजूद सीमा पर जारी सुरक्षा चुनौतियों, आंतरिक सुरक्षा, और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर भी उच्च स्तर पर मंथन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को किया बाहर, 24 घंटे में छोड़ना होगा देश