Operation Sindoor : तीन दिनों की सैन्य झड़पों के बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार शाम सीजफायर पर सहमति जताई. भारत ने यह समझौता अपनी शर्तों पर स्वीकार किया था. हालांकि, केवल तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया और भारतीय सीमा के कई हिस्सों में ड्रोन हमले किए, साथ ही एलओसी पर फायरिंग भी की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद देर रात विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रिफिंग में बताया कि हालिया सैन्य तनाव को खत्म करने के लिए समझौता हुआ था, लेकिन पाकिस्तान लगातार इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है.
6-7 मई की मध्य रात्रि को क्या हुआ?
-ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ.
-भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य के बारे में जानें
-सवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद (पीओके) – लश्कर प्रशिक्षण केंद्र.
-सैयदाना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद (पीओके) – जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा.
-गुलपुर कैंप, कोटली (पीओके) – लश्कर बेस.
-बरनाला कैंप, भीमबर (पीओके) – हथियार व आइइडी का प्रशिक्षण केंद्र.
-अब्बास कैंप, कोटली (पीओके) – लश्कर फिदायीन प्रशिक्षण केंद्र.
-सरजाल कैंप, सियालकोट (पाकिस्तान) – प्रशिक्षण केंद्र.
-महमूना जया कैंप, सियालकोट (पाकिस्तान) – हिजबुल मुजाहिदीन शिविर और नियंत्रण केंद्र.
-मरकज तैयबा, मुरीदके (पाकिस्तान) – लश्कर प्रशिक्षण केंद्र.
-मरकज सुभानल्लाह, बहावलपुर (पाकिस्तान) – जैश मुख्यालय, और प्रशिक्षण और भर्ती केंद्र
– भारतीय सशस्त्र बल ने एलओसी पर पाकिस्तान की अकारण मोर्टार और तोपखाने की गोलाबारी का जवाब दिया.
– पाकिस्तान ने पुंछ में गोलाबारी शुरू कर दी, 18 नागरिक मारे गये.
7 मई को क्या हुआ?
– पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और भारी कैलिबर की तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी.
– पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों – अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, नल, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, फलौदी, उत्तरलाई और भुज पर बिना उकसावे के ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की इन्हें भारत द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया.
8 मई को क्या हुआ?
भारतीय सेना ने जवाबी कार्वाई में पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया व निष्प्रभावी कर दिया.
यह भी पढ़ें : Pakistan Drone Attack : श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखे, सहमे लोग, पाकिस्तान को फिर धोया भारत ने
8-9 मई की मध्य रात्रि को क्या हुआ
– पाकिस्तानी सेना ने पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया; नियंत्रण रेखा पर भारी-कैलिबर के हथियारों से गोलीबारी की.
– लगभग 300-400 पाकिस्तानी ड्रोन ने 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया.
– पाकिस्तानी सशस्त्र यूएवी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने का प्रयास किया, भारत ने निष्प्रभावी कर दिया.
– जम्मू-कश्मीर में तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी और सशस्त्र ड्रोन के से हमले का प्रयास.
– भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.
– जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान में चार वायु रक्षा स्थलों पर हमला किया, एयर डिफेंस रडार को नष्ट कर दिया.
– भारत के विरोध के बावजूद आइएमएफ ने पाकिस्तान को 8,500 करोड़ के लोन को दी मंजूरी.
9-10 मई की मध्य रात्रि में क्या हुआ
– पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया.
– पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास किया.
– जवाब में भारतीय वायुसेना के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज स्टेशनों पर उपकरणों को सीमित क्षति हुई.
– भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी कमांड और नियंत्रण केंद्र, रडार साइट पर सटीक हमले किये.
– भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस को तबाह कर दिया.
– शाम 5-6 बजे भारत-पाकिस्तान ने आधिकारिक सूचना दी कि सीजाफायर पर सहमती बन गयी है.
– सीजफायर की घोषणा हुई.
–सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया.
22 अप्रैल को पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हमला
लश्कर-ए-तैयबा की द रेजिस्टेंस फ्रंट या टीआरएफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हमला किया और 26 नागरिकों की हत्या कर दी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी