Operation Sindoor: डर से कांपा पाकिस्तान, सीजफायर के लिए किया भारत को फोन, डीजीएमओ ने किया खुलासा

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से किस तरह से पाकिस्तान घबरा गया था और डर से भारत को सीजफायर के लिए फोन किया. इस बात का खुलासा DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने तीनों सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है कि अगर सीजफायर का उल्लंघन होता है, तो मालूम है भारत क्या कर सकता है.

By ArbindKumar Mishra | May 11, 2025 8:35 PM
an image

Operation Sindoor: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से घबरा गया था और संघर्ष रोकने का आग्रह किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं.”

सीजफायर उल्लंघन की जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को छूट

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “.कल 15:35 बजे पाक DGMO के साथ मेरी बातचीत हुई और इसके परिणामस्वरूप 10 मई को 17:00 बजे से दोनों पक्षों द्वारा सीमा पार से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद हो गई. हमने 12 मई को 12:00 बजे आगे बात करने का भी फैसला किया ताकि इस समझौते को लंबे समय तक बनाए रखने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जा सके. हालांकि, निराशाजनक रूप से, पाकिस्तानी सेना को सीमा पार और नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी और कल रात और आज तड़के ड्रोन घुसपैठ करके इसका उल्लंघन करने में केवल कुछ घंटे लगे. इन उल्लंघनों का मजबूती से जवाब दिया गया. हमने आज सुबह अपने समकक्ष को एक और हॉटलाइन संदेश भेजा है, जिसमें 10 मई को DGMO के बीच हुए समझौते के उल्लंघन को उजागर किया गया है और कहा गया है कि यदि आज रात, उसके बाद या बाद में ऐसा दोबारा हुआ तो हम इसका कड़ा जवाब देंगे. सेना प्रमुख ने पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन की स्थिति में जवाबी कार्रवाई के लिए हमारे सेना कमांडर को पूर्ण अधिकार प्रदान किए हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version