Operation Sindoor: भारत के एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तानी और विदेशी मीडिया ने क्या कहा

Operation Sindoor: रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह ऑपरेशन उन इलाकों में किया गया जहाँ से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उन्हें अंजाम देने की कोशिशें होती थीं. कुल 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर तबाह किया गया है.

By Abhishek Pandey | May 7, 2025 4:13 AM
an image

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. यह कार्रवाई उस बर्बर आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें पहलगाम में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी.

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह ऑपरेशन उन इलाकों में किया गया जहाँ से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उन्हें अंजाम देने की कोशिशें होती थीं. कुल 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर तबाह किया गया है.

पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी मीडिया DWAN ने लिखा पाकिस्तान की सेना ने देर रात अपने पड़ोसी देश भारत द्वारा कोटली, बहावलपुर, मुरिदके, बाग और मुजफ्फराबाद. यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी है. इसकी पुष्टि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने भी की है. उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई अभी जारी है, लेकिन इसके संचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.

विदेशी मीडिया ने क्या कहा

वॉशिंगटन पोस्ट: भारतीय सेना ने बुधवार तड़के बताया कि उसने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है. यह कार्रवाई पिछले महीने भारतीय प्रशासन वाले कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है.  इस कार्रवाई के साथ ही भारत और पाकिस्तान—दो परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी देशों के बीच छह साल बाद एक बार फिर सीधा सैन्य टकराव हुआ है.

न्यू यॉर्क टाइम्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version