Operation Sindoor: लश्कर का टॉप कमांडर और मसूद अजहर का साला ढेर, देखें मारे गए टॉप 5 आतंकियों की प्रोफाइल
Operation Sindoor: आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई मे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आंतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच ऐसे आतंकी भी मारे गए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा था. टॉप आतंकी मसूद अजहर के कई रिश्तेदार भी इसमें मारे गए हैं.
By AmleshNandan Sinha | May 10, 2025 7:58 PM
Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी बुनियादी ढांचे स्थलों को निशाना बनाते हुए हमला किया. सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के साले मोहम्मद यूसुफ अजहर सहित प्रमुख आतंकवादी गुर्गों का सफाया हो गया. सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एक प्रमुख सदस्य यूसुफ अजहर, JeM गुर्गों के लिए हथियार प्रशिक्षण संभालने के लिए जिम्मेदार था और जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. अजहर काठमांडू (नेपाल) से दिल्ली तक इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को हाईजैक करने की साजिश में भी शामिल था. Operation Sindoor Profile of the top 5 terrorists killed
22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला
भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए, इनमें पांच टॉप आतंकवादी भी थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी चौकियों को निशाना बनाया. भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया है. मारे गए 5 टॉप आतंकियों की सूची नीचे देखें…
मुदस्सर खादियान खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर ए तैयबा)
मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी.
उसके अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
उसके जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जेयूडी (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया.
पाक सेना का एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस का आईजी प्रार्थना समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | Jammu: Loitering munition fired by Pakistan was destroyed by the bomb disposal squad of security forces and NSG (National Security Guard). This drone was found in a village near Jammu. pic.twitter.com/jSj1eKroSy