Orange Alert: 21 अप्रैल तक तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि, पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Orange Alert: देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में बारिश और तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवा का अलर्ट जारी किया है.  

By Pritish Sahay | April 20, 2025 9:57 PM

Orange Alert: एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. रविवार को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. उसके मौसम में बदलाव के कारण उत्तर पूर्वी भारत, पूर्वी भारत में भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम ईरान और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है. इसके कारण कई राज्यों का मौसम बदल गया है.

22 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में गरज चमक के साथ तेज हवा का दौर चल सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 22 अप्रैल को हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है. 22 से 24 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी

बारिश का दौर दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल में बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान तेलंगाना में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. गुजरात में भी धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

बीते 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और तूफान के साथ तेज हवाएं चलीं. ओडिशा, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.

अगले 24 घंटों में कई राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में  दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड समेट देश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर समेत कई और जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के राज्य खासकर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश और धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version