राहुल गांधी को ओवैसी ने दी खुली चुनौती, कहा- हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं, बीजेपी पर भी साधा निशाना

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं आपके नेता, राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं. आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें.

By Pritish Sahay | September 25, 2023 8:13 AM
an image

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है. ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज दिया है. ओवैसी ने कहा है कि वो राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हैं.  ओवैसी ने कहा कि आप सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, आइए मैदान में मेरे खिलाफ लड़िए. उन्होंने कहा कि मैं तैयार हूं. इसी कड़ी में ओवैसी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी. वहीं, ओवैसी के चैलेंज का फिलहाल कांग्रेस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

राहुल गांधी को ओवैसी ने दी खुली चुनौती
मीडिया के सामने बयान देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपके नेता, राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं. आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें. कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे. कुछ भी हो, लेकिन मैं तैयार हूं. बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस शासन में ध्वस्त कर दिया गया था.

कांग्रेस की देन है विवाद- ओवैसी
ओवैसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हैदराबाद की जमीन पर विवाद कांग्रेस की देन है. उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बड़ी मुश्किल से अमन को कायम रखा गया है. बहुत काम हुए हैं और बहुत काम करने बाकी है. इसी कड़ी में ओवैसी ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर भी सवाल उठाए. ओवैसी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए, उनकी जुबान फिसल गई, लेकिन हम सबने देखा कि एक बीजेपी सांसद ने एक मुस्लिम सांसद को संसद के भीतर गाली दी.

संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं विपक्ष के नेता
कांग्रेस के अलावा ओवैसी ने अन्य विपक्षी दलों पर भी हमला किया. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और आरजेडी के नेता भी संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सदन में मांग की थी कि मुस्लिम महिलाओं और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि मुझपर वे आरोप लगाते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं. लेकिन असल में आप महिलाओं ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version