Owaisi on CM Yogi: एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी नफरती बयान देते हैं. उन्हें कुर्सी जाने का डर है. ओवैसी ने यह भी कहा कि सीएम योगी के राज में कई फर्जी इनकाउंटर हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम योगी मुसलमानों के निशाना बना रहे हैं. अपने बयान में ओवैसी ने जाति जनगणना कराने पर जोर देते हुए कहा कि जातिगत जनगणना जरूर कराना चाहिए. सीएम योगी को कुर्सी जाने का डर है.
ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी देश में यूनिटी की बात करते हैं. इसपर ओवैसी ने कहा कि देश में एकता तभी होगी जब इंसाफ होगा. लेकिन यूपी में आज मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें कुर्सी का डर सता रहा है. इस कारण वो मुसलमानों के निशाना बना रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का उन्होंने भी विरोध किया है.
जातीय जनगणना होनी चाहिए- ओवैसी
इस दौरान ओवैसी ने जातीय जनगणना पर कहा कि हमने संसद में जातीय जनगणना कराने को कहा है. फिर यह क्यों नहीं कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम ने 2010 में जो सामाजिक सर्वेक्षण रिपोर्ट कराई थी, वह रिपोर्ट देश के सामने लानी चाहिए मोदी सरकार इसे क्यों छिपा रही है. जनगणना होने से कौन रोक रहा है. 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से तोड़ दिया जाना चाहिए, हम सभी इसका समर्थन करेंगे.
#WATCH | Hyderabad: On caste census, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says "We have asked in the Parliament to conduct a caste census, why is it not being conducted? The social survey report that P Chidambaram conducted in 2010, that report should be brought before the country by the… pic.twitter.com/Svh63dI1eR
— ANI (@ANI) August 26, 2024
एकजुटता ही हमें सुरक्षित रखेगी- सीएम योगी
बता दें, उत्तर प्रदेश के आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता. सीएम योगी ने जोर देते हुए कहा कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो देश सशक्त रहेगा. बंटने पर हम कमजोर हो जाएंगे. सभा में बोलते हुए सीएम योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि हमें बांग्लादेश की गलतियों से बचना चाहिए. एकजुटता ही हमें सुरक्षित रखेगी.
औरंगजेब का किया जिक्र
सीएम योगी ने अपने भाषण में मुगल शासक औरंगजेब का भी जिक्र किया. साथ ही उनके आगरा से संबंध का भी उल्लेख किया. सीएम योगी ने कहा कि इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उसे बताया था कि वह कभी हिन्दुस्तान पर कब्जा नहीं कर पाएगा. सीएम योगी ने कहा कि बहुत से लोगों ने अंग्रेजों और मुगलों के सामने माथा टेक दिया, लेकिन इतिहास उन्हें कभी याद नहीं रखेगा. उन्होंने कहा कि इतिहास हमेशा वीर दुर्गादास राठौर जैसे लोगों को याद रखता है. उनका नाम सम्मान से लिया जाता है. कई जगहों पर उन्हें पूजा भी जाता है.
Agra में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी