OYO में की ऐसी हरकत… मेट्रो स्टेशन से सुना दी खरीखोटी, देखें वीडियो

Viral Video:

By Ayush Raj Dwivedi | April 12, 2025 1:27 PM
an image

Viral Video: कभी-कभी उत्साह में की गई छोटी-सी लापरवाही ज़िंदगी भर का सबक बन जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल OYO होटल में प्राइवेसी भूल बैठा और उसका निजी पल मेट्रो स्टेशन से देख रहे लोग के लिए ‘लाइव शो’ बन गया.

खुले दरवाज़े से दिख गया ‘रोमांस’, मेट्रो स्टेशन से आई आवाज़

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि OYO होटल के एक कमरे की बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर एक कपल निजी पलों में खोया हुआ था. होटल ठीक एक मेट्रो स्टेशन के सामने था, जिससे स्टेशन पर खड़े लोग पूरे दृश्य को साफ़-साफ़ देख पा रहे थे. तभी एक युवक ने प्लेटफॉर्म से चिल्लाकर कहा, “भाई, गेट बंद कर ले.”आवाज़ सुनते ही कपल को होश आया और उन्होंने तुरंत बालकनी का दरवाजा बंद कर दिया.

कैमरे में कैद हुआ रोमांटिक मोमेंट

मेट्रो पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mahiiii._.17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों व्यूज़ और लाइक्स मिल चुके हैं.

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे “OYO का ओपन थिएटर” कहा तो किसी ने लिखा, “मेट्रो का टिकट लो और शो फ्री में देखो.” एक यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा, “अब OYO वालों को कमरे में ‘Please shut the door’ का बोर्ड लगाना चाहिए.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version