Pahalgam Attack: पाकिस्तानियों को खोज-खोजकर वापस भेजें, अमित शाह ने सभी सीएम को कॉल करके कहा

Pahalgam Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को फोन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक नहीं रुके यह सुनिश्चित करें.

By Amitabh Kumar | April 25, 2025 2:38 PM
an image

Pahalgam Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोॅल किया. उन्होंने मुख्यमंत्रियों  से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा से अधिक समय देश में न रहे. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंजी पीटीआई ने यह खबर दी है. भारत ने गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की. यही नहीं पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी.

मंगलवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रहे. मुख्यमंत्रियों को उनके क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनका निर्वासन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया.

यह भी पढ़ें : Bandipora Encounter : भारतीय जवानों ने लश्कर के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली को ठोका

पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द

भारत ने 24 अप्रैल 2025 को ऐलान किया कि 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे. फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर गोलीबारी की

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गुरुवार रात की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई. पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की. पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी किए जाने की घटनाएं हुईं. गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version