Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या होगा भारत का एक्शन? पीएम मोदी ने की CCS की मीटिंग

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें आतंकी हमले पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 23, 2025 8:26 PM
feature

Pahalgam Terror Attack: सीसीएस की बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले के एक दिन बाद हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया. आतंकी हमले के बाद पूरे देश की नजर सरकार के एक्शन पर टीकी है. हमले को लेकर गुस्सा और शोक की लहर है. वैश्विक नेताओं ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और भारत के साथ खड़े होने की बात कही गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आतंकवादियों को मिलेगी कड़ी सजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एनएसए अजीत डोभाल के साथ हाई लेवल मीटिंग की. जिसके बाद उन्होंने कहा- “मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दोहराना चाहता हूं. आतंकवाद के प्रति हमारी नीति शून्य सहनशीलता की है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न केवल इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे. आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं.”

पहलगाम में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद दिल्ली लौटे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद ही श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पहुंचते ही उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी. फिर बुधवार को उन्होंने पहलगाम का एरियल सर्वे किया. फिर पीड़ितों के परिजन से जाकर मुलाकात की और घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version