Pahalgam Terror Attack Video: एक्शन में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से फोन पर की बात, दे दिया ऐसा आदेश

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि 12 पर्यटक घायल हो गए. आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं. सऊदी अरब के दौरे पर गए पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात की है और पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूरी जानकारी ली.

By ArbindKumar Mishra | April 22, 2025 6:11 PM
an image

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी. जिसमें दो पर्यटकों के मौत की खबर है. जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और आतंकी हमले के बारे में पूरी जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा.

आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा : गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र जी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा.

गृह मंत्री शाह की हाईलेवल मीटिंग

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फौरन हाईलेवल मीटिंग कॉल की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर कई निर्देश दिए. पीएम मोदी के आदेश पर गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा भी करेंगे.

आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर किया हमला

आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला किया. जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है. आज सुबह पर्यटकों का एक समूह वहां घूमने गया था. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए. हमले के समय घटनास्थल पर रही एक महिला ने बताया, “मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं.”

घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर को लगाया गया

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए. पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है.

अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले आतंकवादियों ने किया बड़ा हमला

आतंकवादियों ने हमला तब किया, जब 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है. देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं. एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग है जहां खड़ी चढ़ाई है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता. स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा. कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है.”

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version