Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. आतंकी हमले में मारे गए शख्स शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने ANI से बातचीत में बताया कि उनके भाई की इस हमले में मौत हो गई. शुभम उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे और हाल ही में 12 फरवरी को उनका विवाह हुआ था. वह अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. सौरभ ने बताया कि उनकी भाभी ने फोन कर बताया कि शुभम को सिर में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि ऐसा भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लोगों से नाम पूछने के बाद गोली चलाना शुरू किया. परिवार को सूचना मिली है कि तमाम प्रक्रियाओं के बाद शव 2-3 दिन में सौंपा जाएगा. इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है और शुभम की अचानक हुई इस मौत से माहौल गमगीन हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें