Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे से तुरंत वापस भारत आ गए. वे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रोककर बुधवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे. मोदी जब दिल्ली पहुंचे तो एयर पोर्ट में उनके साथ भारतीय एनएसए अजीत डोभाल नजर आए. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि पीएम अपने सुरक्षाकर्मियों को कुछ निर्देश दे रहे हैं. इसके बाद जब वे आगे बढ़ते हैं तो डोभाल उनसे कुछ बात करते हैं. देखें वीडियो
पूरे जम्मू में सुरक्षा बढ़ाई गई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सहित विभिन्न दलों ने बुधवार को बंद और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. इसके चलते पूरे जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई, ‘जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’, जम्मू बार एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने भीषण हमले में निर्दोष हत्याओं के विरोध में बुधवार को अलग-अलग पूरे दिन का ‘जम्मू बंद’ का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल, देखें पूरी सूची
लोगों ने पूरे कश्मीर में कैंडल मार्च निकाला
पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ कश्मीर में कई स्थानों पर कैंडल मार्च निकाले गए. अधिकारियों ने बताया कि हमले के विरोध में पहलगाम, श्रीनगर, सोपोर, गांदरबल, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा में कैंडल मार्च निकाला गया. हमले के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और इसकी निंदा की. इसमें शामिल लोगों ने कहा कि हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और एकता का संदेश देने के लिए मार्च निकाला गया.