पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के घर हुए तबाह, कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

Pahalgam Terrorist House Demolished: सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में 3 और आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. इससे सुरक्षा बलों की एक बड़ी जीत कही जा रही है. जम्मू-कश्मीर की घाटी में सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन जारी है.

By Neha Kumari | April 26, 2025 9:53 AM

Pahalgam Terrorist House Demolished: भारत के सुरक्षाबलों द्वारा पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बीते दिन ही सुरक्षाबलों द्वारा हमले में शामिल दो आतंकी के घर को ध्वस्त कर दिया गया था. जिसके बाद शुक्रवार की रात फिर से तीन आतंकियों के ठिकानों को सुरक्षाबलों द्वारा नष्ट करने की खबर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, जिनका घर सुरक्षाबलों द्वारा उड़ाया गया उनमे से एक घर लश्कर के कैडर एहसान अहमद शेख का था. वह जम्मू-कश्मीर की घाटी में 2023 से सक्रिय रूप से आतंकी हमलों को अंजाम देने में लश्कर की मदद कर रहा था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चला कर आईईडी की मदद से अहमद के दो मंजिला घर को ध्वस्त कर दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा यह पांचवां आतंकियों का घर था जिसे नष्ट किया गया.

देर रात को सुरक्षाबलों ने चलाया था ऑपरेशन.  

सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की देर रात को तीन स्थानों पर ऑपरेशन चलाया था. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम, त्राल और बिजबेहरा में चलाया गया. इस ऑपरेशन में कुल मिलाकर तीन आतंकियों के घर को तबाह किया गया. इसके अलावा पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल को बिजबेहरा में उसके घर के साथ बम से विस्फोट कर उड़ा दिया गया था.

किन आतंकियों के घर अब तक सुरक्षाबलों द्वारा नष्ट किया गया है?  

सुरक्षाबलों ने 23 अप्रैल से लेकर अब तक कुल मिलाकर 5 आतंकियों के घर को ध्वस्त किया है. इनमें शामिल हैं:  

  • आदिल थोकर का घर जोकि बिजबेहरा में था.  
  • अहसान शेख का घर पुलवामा.  
  • जाकिर गनी का घर जोकि कुलगाम में था.  
  • शाहिद कुट्टे का घर शोपियां में था.  
  • आसिफ शेख का घर त्राल में था.

यह भी पढ़े: First Reaction of America on Pahalgam Terror Attack: ‘पहलगाम आतंकियों को भारत दे मुंहतोड़ जवाब’, आतंक के खिलाफ के साथ खड़ा हुआ अमेरिका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version