दाऊद का साथी हाजी सलीम कर रहा LTTE में जान फूंकने की कोशिश, नेटवर्क तोड़ने में जुटी भारतीय एजेंसियां

कराची स्थित गैंगस्टर हाजी सलीम और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम मिलकर बड़े पैमाने पर तस्करी के माध्यम से श्रीलंका और भारत में LTTE विद्रोही समूह को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

By Samir Kumar | June 25, 2023 12:38 PM
an image

LTTE Revive: कराची स्थित गैंगस्टर हाजी सलीम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ है. भारतीय एजेंसियों ने पाया है कि हाजी सलीम और दाउद इब्राहिम मिलकर बड़े पैमाने पर तस्करी के माध्यम से श्रीलंका और भारत में एलटीटीई (LTTE) विद्रोही समूह को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस बात की जानकारी सूत्रों की ओर से दी गई है.

रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम से जुड़े जानकारों का कहना है कि हाजी सलीम ड्रग्स और हथियारों की स्मगलिंग के जरिए लिट्टे को पुनर्जीवित करने की फिराक में है. हाजी सलीम पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम करता है. साथ ही भारत, मालदीव, श्रीलंका और कुछ मध्य-पूर्व देशों में तस्करी की देखरेख भी करता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है, पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पाकिस्तान और हिंद महासागर में करोड़ों डॉलर के ड्रग्स नेटवर्क के पीछे का दिमाग माने जाने वाले हाजी सलीम को कराची में दाऊद के क्लिफ्टन रोड वाले घर पर अक्सर देखा गया है. संदेह है कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के सक्रिय समर्थन से वे दोनों तस्करी के लिए एक-दूसरे के संसाधनों का उपयोग करते हैं.

नेटवर्क तोड़ने में जुटी भारतीय एजेंसियां

वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राजस्व और खुफिया निदेशालय (DRI) सहित एजेंसियां पूरे आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए हाजी सलीम के साथ-साथ दाउद इब्राहिम की D-कंपनी के भारतीय संपर्कों की पहचान करने पर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में पिछले महीने एनसीबी और नौसेना ने एक संयुक्त अभियान में हिंद महासागर में एक तथाकथित मदर शिप को रोककर 12 हजार करोड़ रुपये की कीमत की 2500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी. इस खेंप को बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तट से भेजा गया था. इसके अलावा, बीते सप्ताह भारत में लिट्टे के पुनरुद्धार से संबंधित जांच में 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करते हुए एनआईए ने कहा कि श्रीलंकाई ड्रग माफिया के सदस्य सलीम से ड्रग्स की सोर्सिंग कर रहे थे. इसमें कहा गया, आरोपी ने गुप्त व्यापार को अंजाम देने के लिए विभिन्न विदेशी व्हाट्सएप नंबरों का इस्तेमाल किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version