पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की खबर, भारतीय सेना पूरी तरह तैयार
India Pakistan Conflict: पाकिस्तान की ओर से शनिवार को सीजफायर तोड़ते की खबर आ रही है. सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाक ने सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है.
By Pritish Sahay | May 10, 2025 11:39 PM
India Pakistan Conflict: सरकारी सूत्रों ने शनिवार रात कहा कि इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की खबर है. उन्होंने बताया कि पीर पंजाल इलाके में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना है.
#WATCH | Loud explosions are being heard in Srinagar, Jammu and Kashmir.
जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब समेत कई इलाकों में ब्लैक आउट
जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ब्लैक आउट कर दिया गया है. पठानकोट में पूरे जिले की लाइट बंद कर दी गई है. फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है. राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया है. श्रीनगर में जोरदार हमले की आवाज आ रही है.
#WATCH | पंजाब: मोगा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान में युद्ध विराम हो गया था. अमेरिका की मध्यस्थता के बीच शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ था. भारत और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष-विराम के लिए तैयार हो गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)