Pakistan Drone : सीमावर्ती इलाकों में नजर आए ड्रोन, भारत ने मार गिराया

Pakistan Drone : पंजाब के जालंधर में सशस्त्र बलों ने निगरानी रखने वाले ड्रोन को मार गिराया है. एक अधिकारी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. एहतियाती कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई. सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सोमवार को दिन में सामान्य रही. रात 8 बजे पीएम मोदी के संबोधन के बाद ड्रोन देखे गए.

By Amitabh Kumar | May 13, 2025 6:33 AM
an image

Pakistan Drone : पंजाब के जालंधर जिले में सशस्त्र बलों ने मंड गांव के पास एक संदिग्ध निगरानी ड्रोन को रात 9:20 बजे मार गिराया. यह जानकारी जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि ड्रोन का मलबा खोजने के लिए विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि मलबा दिखाई दे तो उसके पास न जाएं और तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें. यह घटना सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर मानी जा रही है, और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है. रात 10:45 बजे यह मैसेज सार्वजनिक किया गया.

अग्रवाल के मुताबिक, यह भी बताया गया कि रात 10 बजे के बाद से ड्रोन से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं हुई है. जालंधर के उपायुक्त ने लोगों से शांत रहने और पटाखे न फोड़ने का आग्रह किया, जैसा कि कुछ इलाकों में किया गया था. उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग दहशत फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाएगी. अग्रवाल ने कहा, “हमने एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली काट दी है और कुछ समय बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे. चिंता की कोई बात नहीं है.”

एहतियाती कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई

इससे पहले उन्होंने कहा था कि ड्रोन देखे जाने की रिपोर्ट के बाद एहतियात के तौर पर सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं. अग्रवाल ने रात सवा नौ बजे एक मैसेज में कहा था, “हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं. अब तक कोई (पूर्ण) ‘ब्लैकआउट’ नहीं हुआ. चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है. वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं.”

एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ लागू किए गए

अमृतसर और होशियारपुर जिलों में सोमवार को एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू किए गए. पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है. सीमा से लगे अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया. अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक मैसेज में कहा, ‘‘हम सतर्क हैं. हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं.’’ उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया. अमृतसर प्रशासन ने नागरिकों से शांत रहने का आग्रह किया है. प्रशासन ने कहा, ‘‘बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होने पर हम आपको सूचित करेंगे. घबराएं नहीं.’’ होशियारपुर जिले में, दसूया और मुकेरियां में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए.

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor खत्म नहीं हुआ, केवल रोका गया है, PM मोदी की पाकिस्तान को खुली चुनौती

सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य

सोमवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति देखी गई, बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमति बनने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे. चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की 10 मई को सहमति बनी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version