Pakistan Missile Video: दिवाली के पटाखे की तरह फुस्स निकली पाकिस्तानी मिसाइल, देखें वीडियो
Pakistan Missile Video: पाकिस्तान ने गुरुवार की रात को भारत के रिहायशी इलाकों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया. उसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारत को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसे ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसे वो जीवन भर नहीं भूल पाएगा. पाकिस्तान ने 8 मिसाइलों से भारत पर हमला किया, लेकिन उसके मिसाइल दिवाली की पटाखों की तरह फुस निकले. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को कुछ इस तरह मार गिराया, जैसे हवा में तिनके उड़ जाते हैं. पाकिस्तानी मिसाइल पटाखों की तरह साबित हुआ, इसका प्रमाण भी मिल गया है.
By ArbindKumar Mishra | May 9, 2025 12:35 PM
Pakistan Missile Video: पाकिस्तान ने गुरुवार की रात को भारत के रिहायशी इलाकों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया. उसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारत को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसे ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसे वो जीवन भर नहीं भूल पाएगा. पाकिस्तान ने 8 मिसाइलों से भारत पर हमला किया, लेकिन उसके मिसाइल दिवाली की पटाखों की तरह फुस निकले. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को कुछ इस तरह मार गिराया, जैसे हवा में तिनके उड़ जाते हैं. पाकिस्तानी मिसाइल पटाखों की तरह साबित हुआ, इसका प्रमाण भी मिल गया है.
शुक्रवार की सुबह पाकिस्तानी मिसाइल के कुछ पार्ट्स मिले हैं. बठिंडा और होशियारपुर में मिसाइल के अवशेष मिले हैं. मिसाइल के वीडियो भी सामने आए हैं.
JF 17 जेट से छोड़ी गई थी मिसाइल
भारत ने गुरुवार की रात पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट को भी मार गिराया था. जिसमें JF 17, S 16 जेट शामिल थे. JF 17 से ही पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल दागे थे. मिसाइल भी उड़ा दिए गए और जेट को भी ध्वस्त कर दिया गया. डिफेंस एक्सपर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने जिन मिसाइलों से भारत पर हमला किया था, वो लंबी दूरी की मिसाइलें थीं. जिसे पाकिस्तान ने चीन से खरीदी थी.
50 से अधिक ड्रोन को भारत ने मार गिराया
भारत ने गुरुवार की रात को 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) के उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने के लिए एल-70 गन, जू-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया. जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है.