Pakistan MP: चौटाला परिवार के दिवाली उत्सव में शामिल हुए पाकिस्तानी सांसद
Pakistan MP: पाकिस्तानी सांसद ने गांववासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया.
By Aman Kumar Pandey | November 2, 2024 8:59 AM
Pakistan MP: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पाकिस्तान के सांसद (Pakistan MP) अब्दुल रहमान कंजू ने भाग लिया. यह समारोह 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में इनेलो के दो विधायकों की जीत का जश्न मनाने के लिए सिरसा के चौटाला गांव में आयोजित किया गया था, दोनों ही चौटाला परिवार से हैं. इनेलो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंजू का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो मुख्य अतिथि थे. इनेलो नेता अर्जुन चौटाला और आदित्य देवीलाल चौटाला ने रानिया और डबवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 50,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यह कार्यक्रम दिवाली के मौके पर हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि गांव में एक पाकिस्तानी सांसद कार्यक्रम में शामिल हो सकता है.
कंजू ने चौटाला गांववासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उनके प्यार और गर्मजोशी से अभिभूत हूं.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया”, उन्होंने कठिन समय में चौटाला परिवार के समर्थन को स्वीकार किया. उन्होंने ग्रामीणों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की लंबी उम्र की कामना की. दर्शकों को संबोधित करते हुए कंजू ने कहा, “मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे हमेशा अपने बुजुर्गों का सम्मान करें क्योंकि वे हमारे मार्गदर्शक हैं.” एक आधिकारिक बयान में, आईएनएलडी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा: “सभी ग्रामीणों और हमारे परिवार के सदस्य और सांसद अब्दुल रहमान साहब, जो इस विशेष अवसर पर पाकिस्तान से मुख्य अतिथि के रूप में आए थे. हम उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. इस कार्यक्रम में उनकी भागीदारी ने इसे और भी खास बना दिया है.”