Indian Navy: सोमालियाई समुद्री लुटेरों के खिलाफ एक बार फिर भारतीय नौसेना ने अपना झंडा बुलंद किया है. इंडियन नेवी ने समुद्री लुटेरों के चंगुल से एक बार फिर पाकिस्तानी मछुआरों की जान बचाई है. कल यानी शुक्रवार को अरब सागर में भारतीय नौसेना ने ईरान की मछली पकड़ने वाली जहाज अल कंबर और उसके 23 पाकिस्तानी चालक दल को समुद्री लुटेरों के चंगुल से बचाया है. दरअसल हथियारबंद लुटेरों ने ईरानी जहाज पर कब्जा कर लिया था. जहाज में सवार पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नौसेना का आभार जताया है.
पाकिस्तानियों ने लगाए भारत जिंदाबाद के नारे
समुद्री लुटेरों के चंगुल से छूटने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नौसेना का आभार जताया है. इंडियन नेवी की जांच के बाद सभी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों के चंगुल से पाकिस्तानी और ईरानी नागरिकों की रक्षा की थी.
पाकिस्तानी नागरिकों को इंडियन नेवी ने दी मेडिकल सुविधा
भारतीय नौसेना ने पहले तो 9 सशस्त्र समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद भारतीय नौसेना की विशेषज्ञ टीमों ने एफवी अल-कंबर की जांच की. वहीं, मछली पकड़ने की गतिविधियों को जारी रखने के लिए नाव की जांच के बाद नौसेना ने छुड़ाए गये 23 पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी तरह से चिकित्सा जांच की. वहीं, भारतीय नौसेना समुद्री डकैती रोधी अधिनियम 2022 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी नौ समुद्री लुटेरों को भारत ला रही है.
#WATCH | The crew comprising 23 Pakistani nationals thanked the Indian Navy and raise 'India Zindabad' slogans after the Indian Navy’s specialist team protected them from nine armed pirates, and completed sanitisation and seaworthiness checks of FV Al-Kambar.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
The crew were… https://t.co/AREXZTtqiR pic.twitter.com/0QE4B7GfSe
लुटेरों ने पाकिस्तानी नागरिकों को बना लिया था बंधक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की अल कंबर नाम के पोत अरब सागर में गई थी. पोत के चालक दलों में 23 पाकिस्तानी नागरिक भी सवार थे. इस बीच समुद्री लुटेरों ने शिप पर हमला कर दिया. साथ ही उस पर कब्जा कर लिया. भारतीय नौसेना तो जब घटना की जानकारी मिली तो अपहृत शिप को छुड़ाने की कोशिश में नौसेना जुट गई. भारतीय नौसेना ने आईएनएस सुमेधा के जरिये लुटेरों पर धावा बोल दिया. भारतीय नौसेना ने त्रिशूल मिसाइल का इस्तेमाल किया.
12 घंटों में नेवी ने लुटेरों पर पाया काबू
भारतीय नौसेना ने करीब 12 घंटे तक लुटेरों से संघर्ष करने के बाद उन पर काबू पा लिया. सभी नौ सोमालियाई लुटेरों ने इंडियन नेवी के सामने समर्पण कर दिया. इसके बाद लुटेरों की गिरफ्त से सभी 23 पाकिस्तानी नागरिकों को इंडियन नेवी ने मुक्त कराया, उनकी स्वास्थ्य जांच की.
पाकिस्तान की हो रही है किरकिरी
दुनिया के देशों में इंडियन नेवी का डंका बज रहा है. लुटेरों के खिलाफ इंडियन नेवी के अभियान से न सिर्फ निर्दोष लोगों की जान बच रही है. बल्कि भारतीय नेवी की धाक दुनिया के कई देशों में जमने लगी है. वहीं पाकिस्तान की अपने ही देश में किरकिरी हो रही है. खुद पाकिस्तानी लोग अपनी फौज और सरकार को कोस रहे हैं, जिन्होंने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्हें लुटेरों के रहमोकरम पर छोड़ दिया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी