Video: ‘अगर तू पानी बंद करेगा तो हम तेरी सांसें बंद करेंगे’, हाफिज सईद के बहाने पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी

Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान पर जल संकट गहराने का खतरा मंडराने लगा है. भारत के एक्शन से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है. हालांकि भारत के कड़े फैसले के बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई है और आतंकवादी हाफिज सईद के बहाने भारत को धमकी दी है.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2025 12:52 PM
an image

Indus Water Treaty: पाकिस्तान ने आतंकवादी हाफिज सईद के बहाने भारत को धमकी दी है. सिंधु जल संधि समाप्त करने से बौखलाए पाकिस्तान ने हाफिज सईद के पुराने वीडियो को वायरल कर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में आतंकवादी हाफिज सईद भारत और पीएम मोदी को धमकी देते हुए कह रहा है, “अगर तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम तेरी सांसें बंद कर देंगे. दरियाओं में खून बहेगा.”

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को समाप्त कर दिया

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत से भारत में गुस्सा और शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधुवार को CCS की बड़ी बैठक की, जिसमें पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का फैसला लिया गया. यह संधि 19 सितंबर 1960 को हुआ था. जिसके अनुसार भारत को रावी, व्यास और सतलुज का अधिकार मिला. वहीं पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चिनाब के इस्तेमाल की इजाजत मिली. पाकिस्तान इन दिनों नदियों के जल पर ही निर्भर है. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान पर जल संकट गहरा सकता है. उसके कई हाइड्रो प्रोजक्ट बंद हो सकते हैं. बिजली संकट गहरा सकता है. पहले से कंगाल हो चुके पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है.

पाकिस्तानियों को एक सप्ताह में छोड़ना होगा भारत

भारत ने सिंधु जल संधि के बाद और भी कई कड़े कदम उठाए हैं. भारत ने अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. भारत के कड़े कदम के बाद जो लोग वैध प्रमाण-पत्र के साथ सीमा पार गए हैं, वे एक मई से पहले उस मार्ग से लौट सकते हैं. इसके अलावा भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकार अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है. उन्हें एक सप्ताह में भारत छोड़ना होगा. भारत ने इस्लामाबाद स्थति अपने उच्चायोग से रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुला लिया है. इसके अलावा भारत सरकार ने फैसला लिया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसे रद्द कर दिया गया है. जो पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version