Pakistan Attack On India: पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Pakistan Attack On India: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान दहशत में है. बौखलाहट में 7 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
By Pritish Sahay | May 8, 2025 4:48 PM
Pakistan Attack On India: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. पाकिस्तान के हमले को यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा बेअसर कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले का दिया करारा जवाब
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले का करारा जवाब दिया है. पीआईबी के अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत ने ड्रोन अटैक कर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान ने बुधवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की सभी प्रयास नाकाम कर दिए गए.” उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को हवाई रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया.
कई जगहों से मिले मलबे
पाकिस्तान के हमलों को काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं. यह पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. खबर है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है.
PAKISTAN’S BID TO ESCALATE NEGATED – PROPORTIONATE RESPONSE BY INDIA
▪️On the night of 07-08 May 2025, Pakistan attempted to engage a number of military targets in Northern and Western India including Awantipura, Srinagar, Jammu, Pathankot, Amritsar, Kapurthala, Jalandhar,…
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाली तोपों से नियंत्रण रेखा पर अकारण भारी मात्रा में गोलीबारी की है. मंत्रालय ने कहा “पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है.” बयान में कहा गया है कि यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और तोपखाने की गोलीबारी रोकने के लिए जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ा. मंत्रालय ने कहा “भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते पाकिस्तानी सेना इसका सम्मान करे.”