‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे
बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर कल यानि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुने गए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बता दें कि बीते गुरुवार एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीएफ़आई के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.
जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन
बता दें कि छापेमारी के विरोध में महाराष्ट्र में पीएफआई पर एनआईए की छापेमारी को लेकर बीते शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान भीड़ से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे. इसपर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पुणे शहर में 60-70 अन्य पीएफआई कार्यकर्ताओं के साथ रियाज सैय्यद नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह जानकारी पुणे पुलिस के द्वारा दी गयी थी.
Also Read: झारखंड में नहीं थम रहा Cyber Fraud, आर्मी जवान बनकर कोडरमा में पैथोलॉजी संचालक से की ठगी
अन्य राज्यों में भी हिंसक विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई
बता दें कि देश के कई अन्य राज्यों में भी इस हिंसक विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर छापेमारी की गयी है और आपत्तिजनक समान भी बरामद किए गए है. साथ ही केरल में हिंसक प्रदर्शन पर कई लोगों पर प्रथिमिकी दर्ज की गयी और हिरासत में भी लिया गया है.