अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया.
30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
श्री सिंह ने बताया कि इस ड्रोन पर लादे गये सामानों की जांच के लिए बुलाये गये बम निरोधक दस्ते को 7 मैग्नेटिक बम और 7 ‘अंडर बैरल ग्रेनेडल लांचर’ (यूबीजीएल) मिले. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दरअसल सीमापार से बार-बार ड्रोन की गतिविधियां होने के चलते पुलिस तलाशी दल नियमित रूप से उस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. इस संघशासित प्रदेश में 30 जून से 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से शुरू होने वाली है.
Also Read: Sticky Bomb: अमरनाथ यात्रा से पहले सीआरपीएफ जवानों को दी जा रही ऐसी ट्रेनिंग
बम स्क्वायड की टीम जांच में जुटी
कठुआ के एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कठुआ जिला में एक हेक्साकॉप्टर को मार गिराया, जिस पर हथियार एवं विस्फोटक लदे थे. बम स्क्वायड को बुलाया गया. बम स्क्वायड पहुंच चुकी है. पूरे मामले का विश्लेषण किया जा रहा है. बम डिस्पोजल टीम के एक्सपर्ट जांच में जुट गये हैं.
Also Read: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 43 दिन की होगी इस बार यात्रा, उपराज्यपाल के कार्यालय ने दी जानकारी