रविवार को भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश: इससे पहले एक दिन पहले यानी रविवार को भी गुरदासपुर से पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की थी. पाकिस्तानी ड्रोन 250 मीटर की ऊंचाई से उड़कर भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहा था लेकिन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया था. इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया.
लागातार ड्रोन भेज रहा है पाकिस्तान: गौरतलब है कि इन दिनों पाकिस्तान की ओर से पंजाब में ड्रोन भेजने का सिलसिला काफी बढ़ गया है. आये दिन सीमापार से ड्रोन आने की घटना सामने आ रही है. पंजाब के अलावा जम्मू कश्मीर में बी कई बार पाकिस्तानी ड्रोन देखें गए हैं. हाल ही में पंजाब के फाजिल्का में भी पाकिस्तानी ड्रोन आया था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था. बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को हेरोइन की खेप मिली थी जिसे जवानों ने जब्त कर लिया था.
ड्रोन के जरिए पाकिस्तान भेजता है नशीले पदार्थ और हथियार: दरअसल, पाकिस्तान की मंशा रही है कि वो किसी तरह अपनी हरकतों से भारत को परेशान करे. इसी कड़ी में वो लगातार ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ और हथियार भेजता रहता है. हालांकि बीएसएफ के चौकस जवान करीब हर बार पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया है.
Also Read: दिल्ली में किसान गर्जना रैली का आयोजन, 40 से 50 हजार किसानों के जुटने का दावा, जानिए क्या है मांग