स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने दागा बम, श्रीनगर में ग्रेनेड के हमले में CRPF जवान घायल
श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों की एक टीम पर आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड फेंके जाने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 6:42 AM
श्रीनगर : भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान की सेना के अपने समकक्षों को मिठाई बांटकर बधाई दी, तो पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकवादियों ने श्रीनगर के सनत नगर चौक पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों की एक टीम पर आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड फेंके जाने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. यह घटना श्रीनगर के सनत नगर चौक पर रात करीब 8.55 बजे हुई. ऐसी ही एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के एक दल को निशाना बनाया था, जिसमें सीआरपीएफ कांस्टेबल समेत दो आम नागरिक घायल हो गए थे.
A Central Reserve Police Force (CRPF) trooper was injured today after terrorists hurled a grenade towards security forces in the Sanat Nagar area of Srinagar district: CRPF pic.twitter.com/QFLJqxZewA
हालांकि, 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को पड़ोसी देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.
भारतीय सेना के अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर के चिलेहाना तिथवाल क्रॉसिंग प्वाइंट पर मिठाइयां दीं. भारतीय सेना की ओर से मिठाई की सौगात दिए जाने के कुछ घंटे बाद ही आतंकियों ने श्रीनगर के सनत नगर चौक पर ग्रेनेड से हमला कर दिया.