Parliament : संसद की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है. सांसद जॉन ब्रिटास ने नियम 267 के तहत इस मामले पर चर्चा की मांग की थी. कार्यवाहक सभापति घनश्याम तिवारी ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही इस विषय पर बयान दे चुके हैं.
भारतीयों को भेड़-बकरियों की तरह लाया गया : मणिकम टैगोर
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ”अमेरिका द्वारा भारतीयों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया है. उन्हें भेड़-बकरियों की तरह यहां लाया गया है, वह अस्वीकार्य है. हम चाहते थे कि विदेश मंत्री बयान दें. उन्होंने आकर अमेरिकी गतिविधियों का समर्थन करते हुए बयान दिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें अस्वीकार्य है. भारतीयों की जान मायने रखती है. प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए. अमेरिकियों को एक सख्त संदेश देना चाहिए कि भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता है.”
#WATCH | On Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, Congress MP Manickam Tagore says, "The inhumane way in which the Indians have been treated by the US and transported here like goats and sheep, is unacceptable. We wanted the EAM yesterday to make a statement. He came and made… pic.twitter.com/PR7PnmsTcK
— ANI (@ANI) February 7, 2025
किसी भी मंत्री से इतना बुरा बयान नहीं सुना: राम गोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ”मैंने अपने संसदीय इतिहास में किसी भी मंत्री से इतना बुरा बयान नहीं सुना. यह कहना कि अमेरिका से वापस भेजा जाना कोई नई बात नहीं है. हमारे जो लोग वापस भेजे गए हैं, उनके साथ यहां अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. वे अभी भी एक तरह से हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.” अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के राज्यसभा में दिए गए बयान यादव ने संसद परिसर में प्रतिक्रिया दी.
#WATCH | On EAM Dr S Jaishankar's statement in Rajya Sabha on the deportation of illegal Indian migrants by the US, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "I have never heard a worse statement than this from any Minister in my Parliamentary history. To say that deportation from… pic.twitter.com/Q5iLghZLHw
— ANI (@ANI) February 7, 2025
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी