सदन की तीन दिनों की कार्यवाही चढ़ी हंगामे की भेंट: गौरतलब है कि संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामा बरपा रहा है. जिसके कारण सदन की कार्यवाही पूरी तरह बाधित है. बीते तीन दिनों की सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज चौथे दिन भी सदन शुरू होने के दो मिनट के भीतर जोरदार हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
पक्ष और विपक्ष क्यों है आमने-सामने: गौरतलब है कि राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को बीजेपी देशद्रोह मान रही है. बीजेपी का कहना है कि इस मामले में राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, जबकि कांग्रेस राहुल का बचाव करते हुए बीजेपी पर ही हमला कर रही है. इसको लेकर बीजेपी हमलावर है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी राहुल गांधी को बहाना बनाकर अडानी और जेपीसी जांच की मांग से देश का ध्यान भटकाने के लिए ये कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे.
Also Read: महबूबा मुफ्ती के शिव मंदिर में जलाभिषेक पर बवाल, बीजेपी ने बताया नौटंकी, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया विरोध
प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित: गुरुवार यानी आज सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया. इसके बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अडाणी समूह से जुड़े मामले की जेपीसी जांच कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिये गये बयान पर माफी मांगने की मांग करने लगे.