’10 साल पहले पूरा देश सड़क पर था’, राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा, कांग्रेस की सोच भी ‘आउटडेटेड (पुरानी)’ हो गई है. जब उसकी सोच ही ‘आउटडेटेड’ हो गई है तो उसने अपना कामकाज भी ‘आउटसोर्स (बाहर से काम)’ कर लिया है. देखते

By ArbindKumar Mishra | February 7, 2024 3:27 PM
an image

राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतने लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी के पतन और गिरावट को लेकर उनके मन में संवेदनाए हैं. उन्होंने कहा, वह प्रार्थना करेंगे कि वह अगले आम चुनाव में 40 सीट बचा ले. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 10 साल पहले पूरा देश सड़क पर था.

कांग्रेस की सोच आउटडेटेड हो गई: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा, कांग्रेस की सोच भी ‘आउटडेटेड (पुरानी)’ हो गई है. जब उसकी सोच ही ‘आउटडेटेड’ हो गई है तो उसने अपना कामकाज भी ‘आउटसोर्स (बाहर से काम)’ कर लिया है. देखते ही देखते इतनी पुरानी पार्टी इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन…ऐसी गिरावट…. हमें खुशी नहीं हो रही है. आपके प्रति हमारी संवेदनाए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version